जयपुर। 13 मई 2008 को हुए बम धमाकों में मारे गए शहर के नागरिकों को श्रृद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीसीसी प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में चांदपोल हनुमान मंदिर में महाआरती की। महाआरती के दौरान एक साथ सैंकडों दीप जलने से चांदपोल हनुमान मंदिर के आस-पास देशभक्ति का माहौल पैदा हो गया। आयोजन में बड़ी संख्या में शहरवासी उत्साह के साथ जुटे। इस मौके पर प्रतापसिंह खाचरियावास ने नागरिकों को आतंकवाद को खत्म करके देश पर मर-मिटने का संकल्प दिलाया। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर शहर एक धार्मिक नगरी है, इसे छोटी काशी के रुप में जाना जाता है। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सब भाईचारे और प्रेम से रहकर देश की आन-बान-शान के लिए आतंकवाद से लड़ेगें और अपने तिरंगे का मान सदैव बनाए रखेंगे। इस दौरान पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक अरविन्द गोयल, डॉ. प्रहलाद रघु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व शहरवासी उपस्थित थे।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।































