paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

जयपुर. शहर में टूटी हुई सड़कें ठीक करने और विकास कार्य षुरू करने की मांग को लेकर जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को पैदल मार्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में  रविवार को दोपहर 12 बजे किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता पुरानी बस्ती स्थित माउन्ट रोड़ के गाँधीपार्क में एकत्रित होगें तथा यहां से पैदल मार्च गांधी पार्क से षुरू होकर चांदपोल स्थिति संजय सर्किल पर जाकर समाप्त होगा। जयपुर षहर कांग्रेस के प्रवक्ता मनोज मुदगल ने बताया कि किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पैदल मार्च में प्रदेषाध्यक्ष-सचिन पायलट और जयपुर जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास षामिल होंगे। संजय सर्किल पर सरकार की नीतियों के विरोध में पैदल मार्च के बाद विषाल आमसभा का आयोजन किया जायेगा। अब तक चार विधानसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च हो चुके हैं। किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में यह पांचवा पैदल मार्च है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जब तक जयपुर षहर में सभी सड़के ठीक करके विकास कार्य षुरू नहीं किये जायेगें, तब तक कांग्रेस का सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पैदल मार्च और आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार राजधानी जयपुर की जन समस्याओं का समाधान करके सड़कों को ठीक करें तथा विकास कार्य षुरू करें। यदि सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुये विकास कार्य षुरू नहीं किये तो आंदोलन और तेज किया जायेगा।

LEAVE A REPLY