woodland park jaipur
woodland park jaipur

– यूडीएच ने मानसरोवर के वुडलैंड पार्क की जमीन कॉमर्शियल की, कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
जयपुर। शहर के मानसरोवर में वुडलैंड पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर कॉमर्शियल गतिविधियां होंगी। पार्क की जमीन के बड़े हिस्से पर नगरीय विकास विभाग (यूडीएच) दुकानें बनाने जा रहा है। यहां करीब 85 दुकानें बनाई जाएंगी और फिर इन्हें बेचा जाएगा। दुकानों के निर्माण के लिए यहां जमीन को समतल करना शुरू हो गया है। पार्क की जमीन पर कॉमर्शियल गतिविधियां शुरू करने से यूडीएच की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस ने यूडीएच विभाग की इस कार्रवाई में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंडित सुरेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पार्क के लिए आरक्षित जमीन का लैंडयूज नहीं बदलने को लेकर कई फैसले दे चुका है। स्थानीय नागरिक भी वुडलैंड पार्क में कॉमर्शियल गतिविधियों नहीं करने के लिए सरकार को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद यूडीएच ने गत 25 मई को पार्क का लैंडयूज चेंज कर दिया और पार्क की जमीन पर 85 दुकानें बनाकर बेचने की सहमति दे दी। वहां दुकानें बनाने का काम भी शुरू हो गया है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि पिछली अशोक गहलोत सरकार में मानसरोवर के सेक्टर आठ में चार हजार वर्गमीटर जमीन वुडलैंड पार्क के लिए आरक्षित की गई थी।

भाजपा राज में इस पार्क के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि इसकी जमीन का लैंडयूज चेंज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब भू-कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह किया जा रहा है। यूडीएच विभाग ने कॉमर्शियल गतिविधियां नहीं रोकीं, तो आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY