नई दिल्ली। पिछले दिनों मैजिकएपीके डॉट कॉम ने दावा किया था कि उसने जियो के डेटा को हैक कर लिया है और जियो के उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर हैं। जियो के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, वेबसाइट के दावे असत्यापित और निराधार हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया डेटा अप्रमाणिक प्रतीत हो रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया, हम अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है और हम इसकी सुरक्षा बनाए रखेंगे। ग्राहक डेटा जरूरत पडऩे पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा। हैकर्स की वेबसाइट बंद कर दी गई है। इस वेबसाइट का डोमेन भारत में पंजीकृत है, लेकिन डोमेन पंजीकरण सेवाओं के बारे में कोई जानकारी उपल4ध नहीं है। जियो के बयान के मुताबिक, हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY