जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन की लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान हो जाए और इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, इसी उद्देश्य के साथ प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ किए गए हैं। इन शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि अन्तिम छोर पर बैठा कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे।
मुख्यमंत्री गुरूवार को धौलपुर जिले की बाड़ी पंचायत समिति के सिंगौरई गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में भी ऎसे अभियान चलाए गए थे, जो बेहद सफल रहे। आमजन को राहत पहुंचाने और उनकी अधिक से अधिक समस्याओं के समाधान के उद्देश्य के साथ इस बार भी यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण इनका भरपूर लाभ उठाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान राज्य सरकार द्वारा आमजन के दर्द को समझते हुए कोई भूखा नहीं सोए, कोई भी पैदल नहीं चले के आह्वान पर अनेक संस्थाएं और भामाशाह आगे आए तथा भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि धौलपुर में भी अन्य जिलों की तरह रीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन तथा जनसहयोग से आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान दूसरे प्रदेशों से आने वाले युवाओं ने राजस्थान की मेहमाननवाजी को देखा और इसे सराहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जन-जन में सेवा की भावना है, जो कि सभी के लिए गर्व का विषय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया। इसे पूरे देश और दुनिया ने देखा। राज्य सरकार ने हजारों श्रमिकों को उनके घरों तक निःशुल्क पहुंचाया गया। ऑक्सीजन और दवाइयों का अच्छा प्रबंधन किया गया। इस दौरान राज्य सरकार ने जीवन रक्षा के सर्वाेच्च ध्येय के साथ कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की गई है। यह योजना अपने आप में मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण करवाए, जिससे उसके परिवार को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धौलपुर में 10 दिन में 10 हजार से अधिक पट्टाें का वितरण किया है, जो कि इस अभियान की सफलता को दर्शाता है। उन्हाेंने कहा कि राज्य में पहली बार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ किए गए हैं। पिछले ढाई वर्षों में 123 नए महाविद्यालय खोले गए हैं। जिन स्कूलों में उच्च माध्यमिक कक्षाओं में 500 से अधिक बच्चियां अध्ययनरत होंगी, उन्हें कन्या महाविद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक लाख युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। लगभग 70 हजार प्रक्रियाधीन हैं। इसी प्रकार लगभग 3 हजार 500 अनुकम्पा नियुक्तियां दी गई हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई गई है। इससे जरूरतमंद लोग आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन कर रहे हैं। उन्होंने शिविरों के दौरान अधिक से अधिक लोगों को पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुढृढ़ीकरण के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि राजस्थान का चहुंमुखी विकास हो तथा यहां अधिक से अधिक निवेश आए। नई-नई औद्योगिक इकाइयां प्रारम्भ हों तथा अधिक से अधिक युवाओं को इनका लाभ मिले, सरकार इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार के इन प्रयासों को समझे और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करते हुए इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें।

LEAVE A REPLY