brahmarshi aashram

जयपुर। श्रीसिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव के जन्मोत्सव पर विद्याधर नगर स्थित मस्जिद परिसर में शनिवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है। इस अवसर पर गुरु भक्तों के साथ साथ समाज सेवियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में दौरान लोगों के लिए नाश्ता और निशुल्क चिकित्सा शिविर का व्यवस्था की गई। ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के तत्वावधान में जयपुर केन्द्र के संयोजक द्ववारका प्रसाद बुनकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवानी है। इसके चलते लोगों के लिए विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सरकारी चिकित्सक के साथ साथ निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने करीब 300 लोगों की जांच की। निशुल्क चिकित्सा शिविर में नाक, कान, आंख सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी दी गई है।

वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया और राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय विद्याधर नगर में बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री वितरित कर उनका हौसाल बढ़ाया। इस दौरान द्वारका प्रसाद बुनकर, विष्णु पारीक, सज्जन कुमार शर्मा, पुरूषोत्तम गगरानी, अभिषेक पारीक, ओमप्रकाश पारीक, निर्मल चोपड़ा, सूरज, साबिर, मोहम्मद इस्माइल, विष्णु गोयल, पीडी चौहान, श्रवण सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY