नई दिल्ली। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उपद्रवियों ने एक हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की गई और मूर्तियों को तोड़ डाला। ईश-निंदा को लेकर मंदिर में तोडफ़ोड़ की बात कही जा रही हैं, लेकिन ईश-निंदा के साक्ष्य सामने नहीं आए हैं। पाकिस्तान में ईश-निंदा के नाम पर हिन्दू, ईसाई व दूसरे अल्पसंख्यक समाज और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। ईश निंदा का आरोप लगाते हुए सिंध के थाटा शहर के गारो क्षेत्र में हिन्दू मंदिर में विराजित मूर्तियों को तोड़ दिया। मूर्तियों को मंदिर के बाहर फैंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के हिन्दू पार्षद लाल माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि कल मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुआ था, तब कोई घटना नहीं हुई। सुबह लोग मंदिर में आए तो मूर्तियां गायब थी और मंदिर परिसर में तोडफ़ोड़ की हुई थी। यहां तीन हजार से अधिक हिन्दू परिवार रहते हैं। इस क्षेत्र में पहली बार हिन्दू मंदिर में तोडफ़ोड़ हुई है।

LEAVE A REPLY