BJP and its allies in Subhaspa grew up with the election of the body

बलिया। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की योगी सरकार और गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मध्य तल्खी बढ़ गयी है। योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर अनेक गम्भीर आरोप लगाते हुए उनपर जमकर हमला बोला। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बिल्थरा रोड में कल कल एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर ने अपनी ही सरकार के काबिना मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर तीखे हमले किये।

उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष पर कृतघ्न व एहसान फरामोश होने का आरोप लगाया। भाजपा ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश को आठ सीटें देकर उन्हें विधानसभा तक पहुँचाया तथा मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में ओमप्रकाश राजभर मोदी जी को ताकत देने, भाजपा का हिम्मत बढ़ाने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हौसला बढ़ाने के बजाय अपना उम्मीदवार लड़ा रहे हैं। मोदी व अमित शाह की मेहरबानी से वह विधायक और मंत्री बने। लेकिन वह इसका एहसान नहीं मानते। भाजपा के प्रति कृतज्ञ होने के बजाय कृतघ्न हो गए व भाजपा का एहसान मानने के बजाय एहसान फरामोश हो गए।

LEAVE A REPLY