नई दिल्ली। लगातार आठ साल तक अमरीका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा के अंतिम विदाई भाषण में भावुक हो उठे। एक बार तो रो भी पड़े। तब वहां मौजूद लोगों ने चार साल ओर के नारे लगाते हुए ओबामा की हौंसला अफजाई की। जनता के नाम आखिरी भाषण में बराक ने कहा कि अमरीका एक बेहतर और मजबूत देश है। पिछले आठ साल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ। बोस्टन और ऑरलैंडो हमें याद दिलाते हैं कि कट्टरता कितनी खतरनाक हो सकती है। आईएसआईएस खत्म होगा। यहीं नहीं जो अमरीका के लिए खतरा होगा, वो भी सुरक्षित नहीं रहेगा। ओसामा बिन लादेन समेत हजारों आतंकियों को हमने मारा है। बराक ने यह भी कहा कि मैं मुस्लिम अमरीकियों के खिलाफ भेदभाव को अस्वीकार करता हूं। मुस्लिम भी उतने ही देशभक्त हैं, जितने की हम। परिवर्तन तभी होता है जब आम आदमी की भागीदारी हो। आने वाले 10 दिन में देश एक बार फि र हमारे लोकतंत्र की ताकत देखेगा कि कैसे एक चुना हुआ राष्ट्रपति सत्ता संभालता है। ओबामा ने देश में लोकतंत्र को नस्लवाद, असमानता और नुकसानदेह राजनीतिक माहौल से खतरा बताया। हमें नागरिकों के रूप में बाहरी आक्रमण को लेकर सतर्क रहना चाहिए। ण् हमें अपने उन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए, जिनके चलते हम वर्तमान दौर में है। ओबामा ने पत्नी मिशेल के लिए कहा कि मिशेल, पिछले पच्चीस सालों से आप न केवल मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है। मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। बेटी मालिया और साशा से कहा कि वे दोनों अद्भुत है। भाषण के दौरान बराक भावुक हुए तो बेटी व पत्नी के साथ कई लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए। उप राष्ट्रपति बिडने के लिए कहा कि आप ही मेरी पहली पसंद थे। मैंने आपमें एक अच्छा वाइस प्रेसिडेंट नहीं, बल्कि भाई पाया है। मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि मुझमें बदलाव लाने की क्षमता नहीं है लेकिन आप लोगों में है।

LEAVE A REPLY