shiker-fight-file photo

जयपुर। विहिप कार्यालय षिवाजी नगर में विहिप के प्रान्त पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि सीकर में हुई हिन्दू समाज के साथ भेदभाव की घटना के विरोध में विहिप बजरंग दल पूरे जयपुर प्रान्त में प्रदर्शन कर सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस प्रान्त पदाधिकारियों की बैठक को प्रान्तीय मंत्री किषोरी लाल मीणा एवं बजरंग दल प्रान्त संयोजक अषोक सिंह राजावत ने सम्बोधित किया। इस घटना के विरोध में जयपुर कलेक्ट्रेट पर कल दिनांक 3 अप्रेल को 12 बजे प्रदर्शन कर जयपुर कलेक्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रान्तीय मंत्री किषारी लाल मीणा ने बताया कि सीकर में हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार गणगौर पर मुस्लिम युवकों ने छेडछाड़ की घटना की इस पर हिन्दू युवकों की समझाईष पर हिन्दू समाज पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। बजरंग दल के प्रान्तीय संयोजक अषोक सिंह राजावत ने बताया कि मुस्लिम समाज ने गणगौर की सवारी पर हिन्दू युवतियों से छेडछाड की और उपद्रव किया। मुस्लिम समाज सीकर में आए दिन इस तरहा की घटना करता है यह हिन्दू समाज बर्दाष्त हीं करेगा। इस घटना में पुलिस प्रषासन ने मुस्लिम समुदाय का सहयोग किया है और कई हिन्दू युवकों को गिरफ्तार कर गलत केसों में फंसाया जा रहा है। इस घटना के विरोध में विहिप बजरंग दल पूरे प्रान्त में जिला स्तर पर प्रदर्षन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कल दिनांक 3 अप्रेल 2017 को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सर्किल पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। सरकार द्वारा प्रषासन या उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सीकर में सम्पूर्ण हिन्दू समाज द्वारा महापंचायत की जायेगी उसके बाद कोई आन्दोलनात्मक कार्यवाही होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रषासन की होगी।

LEAVE A REPLY