जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। परिजनों के शव नहीं लेने और राजपूत समाज के नेताओं के इस मामले में कूद पडऩे से माहौल गरमा गया है।

वे सभी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं। पुलिस के नोटिस से समाज व परिजनों में ज्यादा गुस्सा है। उधर इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए राजपूत समाज के लोगों ने कई जगहों पर धरने-प्रदर्शन किए। रास्ते जाम किए। बीकानेर, सीकर, चुरु, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं आदि जिलों में समाज के लोगों ने कई जगहों पर रैलियां निकाली। सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के पुतले फूंके गए।

LEAVE A REPLY