जयपुर। 17 मई, 2017 को करणी विहार थाना इलाके में हुए अमित नायर ऑनर किलिंग मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर से एडीजे-14, जयपुर मेट्रो कोर्ट में होगी। इस मामले में सभी सात आरोपी जीवनराम गोदारा, उसकी पत्नी भगवानी देवी, पुत्र मुकेश चौधरी, जीवनराम का मित्र भगवानाराम खोखर, पहले सुपारी लेने वाले रविन्द्र शेखावत, शूटर विनोद गोरा एवं रामदेवाराम जाट जेल में है।
28 वर्षीय बेटी ममता के प्रेम विवाह करने के कारण जीवनराम ने अपने दामाद अमित नायर की सुपारी देकर हत्या करवा दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। एसीएमएम-16 कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेकर ट्रायल के लिए केस को डीज्ो कोर्ट में कमिट कर दिया था। बुधवार को डीजे, जयपुर मेट्रो हेमन्त गुप्ता की कोर्ट ने प्रकरण में अग्रिम सुनवाई के लिए केस एडीजे-14 कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया।































