-कोटा में ग्राम-2017 का शुभारंभ

जयपुर/कोटा। केन्द्रीय शहरी विकास तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर कृषि के क्षेत्र में ’फोर आई’ यानि इरिगेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम इंटेªस्ट रेट पर कृषि ऋण एवं इंश्योरेंस पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में एवरग्रीन रिवोल्यूशन की शुरूआत हो चुकी है। कोटा में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम-2017) का आयोजन इस दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। नायडू एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को कोटा स्थित आरएसी ग्राउण्ड में ग्राम-2017 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि देष हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन कृषि के क्षेत्र में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। पुरानी सरकारों के ध्यान नहीं देने के कारण देश में यह धारणा बन चुकी है कि कृषि लाभ का व्यवसाय नहीं है, हमें इस धारणा को तोड़ना होगा। उन्होंने राज्य में फसलों में विविधता लाने और कृषि उत्पादों के वैल्यू एडीषन, प्रसंस्करण, ग्रेडिंग आदि के जरिए कृषि को और लाभदायक बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसानों के लिए नवीनतम तकनीकी ज्ञान, विविधतापूर्ण कृषि, उन्नत एवं सुलभ बाजारों के विकास, खाद्य प्रसंस्करण और आधारभूत संरचनाओं को बढावा देने जैसे उपाय करने होंगे।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा देष में सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का विकास साथ-साथ होना चाहिए। इसीलिए एक ओर जहां स्मार्ट सिटी योजना शुरू की गई है, वहीं आदर्ष ग्राम जैसी योजनाओं के जरिए गांवों को उन्नत बनाया जा रहा है। उन्होंने ’ग्राम’ के आयोजन को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि जयपुर में नवम्बर 2016 में हुआ ग्राम आयोजन अपनी तरह का देषभर का पहला आयोजन था, हजारों लोगोें ने इसका लाभ उठाया और अब 2017 में कोटा में संभाग स्तरीय ’ग्राम’ के जरिए किसान कृषि क्षेत्र की नवीन तकनीकों, उपकरणों, फसलों, प्रसंस्करण पद्धतियों, सफलता की कहानियों से रूबरू होंगे। नायडू ने केन्द्रीय स्तर पर किसानों के लिए चलाई जा रही ऋण योजनाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को ’एक देष-एक बाजार’ योजना के जरिए देष की विभिन्न मंडियों में फसलांे के ताजा भावों की जानकारी कर अधिकतम मूल्य प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने प्रदेश में ’मुख्यमंत्री जल स्वाबलम्बन अभियान’ की तारीफ करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बताया।

LEAVE A REPLY