ashleel veediyo

जयपुर। हाईप्रोफाइल सेक्स-ब्लैकमेलिग के एक मामले में एडीजे-8, जयपुर मेट्रो कोर्ट में जज अलका बंसल ने गिरफ्तार हुए सभी 10 आरोपियों पर चार्ज लगा दिए है। इस मामले में आरोपी मेघा तिवाडी, आलोक वर्मा एवं विक्रम सिंह फरार है। वैशाली नगर निवासी हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. सुनीत सोनी से करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली करने के इस मामले में एसओजी ने वकील नवीन देवानी, नितेशबंधु शर्मा, अक्षत शर्मा, सुशील गुप्ता, प्रेमशंकर शर्मा, राकेश यादव, विजय शर्मा, शिखा तिवाडी एवं आकांक्षा हिजकल को गिरफ्तार कर सीएमएम कोर्ट में चालान पेश किया था।

कोर्ट ने सभी के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर केस डीजे कोर्ट को कमिट कर दिया था। बाद में कोर्ट ने ट्रायल के लिए ऐसे सभी मामलों को एडीजे-8 कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए थे। अब ट्रायल कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्ज लगा दिए। आरोपियों ने आरोपों से इंकार करते हुए स्वयं को बेगुनाह बताया है और कोर्ट से अन्वीक्षा चाही

LEAVE A REPLY