Murder
– प्रेमी से मिल दो जनों को दी थी हत्या की सुपारी
जयपुर। राजस्थान के अलवर में एक अक्टूबर की रात पिता और चार मासूम बच्चों की हत्या के मामले में अलवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलवर पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश में विमला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। विमला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति बनवारी और अपने ही चार मासूम बच्चों की हत्या करवाई। पुलिस विमला व उसके प्रेमी से कडी पूछताछ कर रही है। उन दो हत्यारों के बारे में पूछ रही है, जिन्होंने परिवार के मुखिया व चार बच्चों की हत्या की थी। पुलिस टीमें उन्हें अरेस्ट करने के लिए भेजी गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वह और उसका प्रेमी अक्सर मिलते थे। इस बारे में पति बनवारी को संदेह हो गया था। वह विरोध करने लगा था। पति को हटाने के लिए उसे व बच्चों को मारने की साजिश रची। इसे अंजाम देने के लिए दो जनों को सुपारी दी गई।
घटना के दिन बनवारी व बच्चों के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वे गहरी नींद में सो गए। रात को हत्यारे घर में घुसे और पांचों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को तब शक हुआ, जब दाह संस्कार के बाद विमला देवी अपने ननद के घर चली गई और मोबाइल पर किसी से बात करने लगी। इस सूचना पर पुलिस ने पडताल की तो उसके व प्रेमी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि अलवर के शिवाजी पार्क में यह वारदात हुई है। हत्यारों ने परिवार के मुखिया बनवारी लाल, उसके मासूम बच्चों हैप्पी, चीकू, मंजू और निक्की की गला रेत कर हत्या की है। सभी बच्चे दस से चार साल की उम्र के थे। वारदात के समय पत्नी अपनी बहन के घर के पहली मंजिल पर सो रही थी। सुबह उठने पर उसने कमरे में पति व बच्चों की लहुलूहान लाश देकर शोर मचाया। घटना के दिन से ही पुलिस पत्नी व परिजनों पर संदेह जताते हुए इन पर निगरानी रखे हुए थे। बनवारी का भाई मुकेश घटना के दिन से गायब है। वह अभी तक घर नहीं आया।

LEAVE A REPLY