जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने स्कूपिंग कॉल के माध्यम से एसीबी अफसर बनकर इंजीनियर्स और ठेकेदारों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार साहिल राजपाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का पोता है। एसीबी ने उसे जालूपुरा स्थित विधायक निवास से पकड़ा है। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, जिस बंगले से राजपाल को अरेस्ट किया है, वह किशनपोल के विधायक मोहन लाल गुप्ता के नाम आवंटित है। राजपाल वहीं से इंजीनियर्स को इंटरनेट कॉलिंग और स्कूपिंग कॉल के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसके गिरोह में शामिल दूसरे सदस्यों के बारे में एसीबी पडताल कर रही है। अब तक की जांच में कई लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने की बात सामने आई है। उधर, इस मामले के उजागर होने के बाद राजनीति गरमा सकती है। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर भाजपा को घेर सकती है कि किसी तरह विधायक निवास से एक भाजपा नेता का पोता आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

LEAVE A REPLY