उदयपुर। सिंगापुर और राजस्थान सरकार के सहयोग से उदयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सिंगापुर के कार्यवाहक उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं वरिष्ठ रक्षा राज्यमंत्री ओंग ई कुंग ने किया। यह भवन मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय परिसर में बनाया गया है। इस सेंटर के अस्तित्व में आने से उदयपुर समेत प्रदेश के युवाओं को पर्यटन में दक्षतापूर्ण व्यावसायिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। सिंगापुर सरकार ने इस कार्य के लिए 11 करोड़ रुपए दिए हैं, इतनी ही राशि राजस्थान सरकार ने उपलब्ध कराई है। लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व दूसरे अतिथियों ने इस सेंटर के मॉडल का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने परिसर में स्किल राजस्थान कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने वाले पैनल का अवलोकन किया। इसमें उन्होंने कौशल विश्वविद्यालय के संचालन, आजीवन प्रशिक्षण, विविध क्षेत्रों में कौशल उन्नयन के कार्यक्रमों की जानकारी वाले पैनल को देखा। श्रम, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के सचिव रजत मिश्रा ने मॉडल में प्रदर्शित विभिन्न प्रभागों एवं सेंटर पर युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री राजे के सिंगापुर दौरे के तहत 14 अक्टूबर, 2014 को आईटीईईएस के साथ एक एमओयू पर हस्ता़क्षर किए गए थे, जिसके तहत उदयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ ॉर टूरिज्म ट्रेनिंग की स्थापना में आधारभूत संरचनाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 11 करोड़ तथा प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर द्वारा 11 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के साथ सिंगापुर एवं राजस्थान के बीच आपसी भागीदारी की एक नई शुरूआत होगी। इस सेन्टर में पर्यटन से जुड़े हुए 6 कोर्स में 480 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सेंटर के जरिए राज्य को व्यावसायिक शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिलेगी। सेंटर को स्थापित करने एवं संचालन के लिए सिंगापुर सरकार ने राजस्थान सरकार को 1.47 मिलियन सिंगापुर डॉलर का सहयोग किया है।

LEAVE A REPLY