नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में नीदरलैंड के हेग स्थित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा। यह फैसला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे सुनाएगा। कुलभूषण के मामले में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे अपनी बात रखी थी। भारत की अपील के महज सात दिवस के भीतर फैसले तक पहुंचना इस बात की ओर संकेत जाता है कि अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय इस मामले में किस स्तर तक गंभीर है। इस मामले में साल्वे ने कहा कि कुलभूषण को पाक से कोई मदद नहीं मिली। भारत के 125 करोड़ लोग कूलभूषण की सुरक्षित वापसी को लेकर राह तक रहे हैं। साल्वे ने कहा कि हमारी मांग है कि बिना किसी सुनवाई के ही पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जाए। पाक ने वियना संधि का खुला उल्लंघन किया है। इस संधि के अनुसार यह तय किया गया था कि अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो दोनों देशो में उसे राजनयिक नियमों के तहत सहायता दी जाएगी। जिसकी पालना पाकिस्तान ने नहीं की।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY