Congress-vote-board
Ram, Kapil Sibal, triple divorce

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक, निकाहनामा व हलाला के मसले पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट कपिल सिब्बल के ट्रिपल तलाक की तुलना भगवान श्रीराम के अयोध्या में जन्मस्थान से करने के बयान पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर तो इस बयान को लेकर पब्लिक कपिल सिब्बल की खिंचाई कर रही है, भाजपा नेता व प्रवक्ता संबित पात्रा ने कपिल सिब्बल को करारा जवाब दिया है। पात्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि राम नाम से हर दुख दूर होते हैं और मनुष्य को सुख मिलता है। तलाक से दुख मिलता है। पात्रा ने सिब्बल से कहा कि तीन बार राम बोलो तो हर दुख दूर हो जाते हैं। तीन बार तलाक बोलो तो दुख शुरु होते हैं। यह फर्क है भगवान राम और तलाक में। यह पोस्ट जारी होते ही फेसबुक, वाट्सअप व दूसरे सोशल ग्रुप पर कपिल सिब्बल के बयान पर तीखे व्यंग बाण चलने लगे। पात्रा के पोस्ट को सत्रह हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और ढाई हजार लोगों ने अपनी वॉल पर शेयर किया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने बयान दिया था कि भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या में होना आस्था का विषय है तो ट्रिपल तलाक का मसला आस्था का क्यों नहीं हो सकता है। इस बयान के बाद सियासी जंग तेज हो गई और सोशल मीडिया पर भी वार हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY