नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश को लेकर रविवार को देशभर में आयोजित नीट (एनईईटी) परीक्षा में केरल से चौंकाने वाली खबर सामने आई। आरोप है कि केरल के एक सेंटर पर परीक्षा देने गई एक लड़की के परीक्षा में बैठने से पहले उसके अंत:वस्त्र तक उतरवा लिए गए। मामला जब उसकी मां को पता चली तो एक बारगी तो वह भी सन्न रह गई। हालांकि इस तरह के बर्ताव को लेकर परीक्षा केन्द्र से जुड़े अधिकारी नए नियमों का हवाला दे रहे हैं। इस मामले में लड़की की मां ने मीडिया के समक्ष अपने दर्द को साझा करते हुए कहा कि उसकी बेटी परीक्षा केन्द्र के अंदर गई और फिर लौटकर आई। उसने मुझे अपने अंत:वस्त्र दिए। इसी तरह एक अन्य केन्द्र पर महिला परीक्षार्थी जींस पहन कर गई। उसकी जींस के पॉकेट में मेटल के बटन लगे हुए थे। उसे यह बटन हटाने के लिए कहा गया। बाद में आनन फानन में तीन किलोमीटर दूर जाकर उसके लिए नए कपड़े लाने पड़े। सूरत में एक परीक्षा केन्द्र पर तो अभ्यर्थी शीतल जैन की टी-शर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया। वहीं अन्य महिला अभ्यर्थियों के ईयरिंग, माला, नथनी, साइड के बटन तक निकलवा दिए गए। दूसरी ओर उज्जैन में भी परीक्षा में जांच के दौरान अभ्यार्थियों की जींस से बटन व जिप तक तोड़ दी गई। इस दरम्यान अभ्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा भी खड़ा कर दिया। ऐसे में अब ऐसी फजीहत के बाद महिला अभ्यर्थियों के सही तरीके से परीक्षा दे पाने के मामले में सवाल उठ रहे हैं।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY