जयपुर. भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक दलाल (सीएलजी मेंबर) के जरिए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते फुलेरा थानाधिकारी को गुरुवार दोपहर अरेस्ट किया है। साइबर क्राइम के मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में उससे 70 हजार रुपए घूस की मांग की गई थी। एसीबी टीम ने रिश्वत की रकम लेते दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर एवं मोबाइल शॉप ऑनर) और फुलेरा थानाधिकारी चंद्रप्रकाश यादव को रंगे हाथों धर दबोचा। एडीजी (एसीबी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया- एसीबी जयपुर ग्रामीण को शिकायत मिली थी कि परिवादी के भाई के खिलाफ फुलेरा थाने में साइबर क्राइम का मामला दर्ज हुआ है। मामले में उसके भाई को गिरफ्तार नहीं करने और मामले को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। दोनों उससे 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं। परिवादी के भाई ने एसीबी को बताया था कि दलाल हैप्पी की ओर से रिश्वत के 20 हजार रुपए पहले वसूल किए जा चुके हैं। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई की। परिवादी को रिश्वत के बाकी बचे 50 हजार रुपए लेकर गुरुवार दोपहर को भेजा गया। दलाल हैप्पी माथुर से कॉन्टैक्ट कर रिश्वत की रकम थानाधिकारी फुलेरा को देना तय हुआ। एसीबी टीम ने एस.एच.ओ (फुलेरा) चंद्रप्रकाश यादव को दलाल हैप्पी माथुर के जरिए घूस के 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी टीम की ओर से गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है।
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन
- समाज






























