नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि बैंक से नोट बदलवाने पहुंच रहे लोगों को स्याही न लगाई जाए क्योंकि आने वाले समय में कुछ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। आयोग को इस तरह की भी खबरें लगातार मिल रही हैं कि बैंक में दाहिने हाथ की अंगुली पर स्याही लगाने के बजाए बाएं हाथ में लगा दिया जा रहा है। एजेंसी के मुताबिक मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के कुछ विधानसभा सीटों के लिए कल यानी 19 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इसके अलावा अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी चुनाव होने हैं। इसी हफ्ते देश के कई मेट्रो शहरों में बैंक ने ऐसे लोगों को स्याही लगाने का फैसला किया जो 4500 रुपये के 500/1000 के नोट बदलने आ रहे हैं। इस तरह का निर्णय सरकार ने कालेधन को बैंक में जमा करने वाले गैंग पर अंकुश लगाने के लिए किया था। बुधवार से एसबीआई ने देश के 11 शाखाओं और बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ चुनिंदा शाखाओं में स्याही लगाने का काम शुरू कर दिया था। वहीं कर्नाटक सरकार की संस्था मैसूर पेंट्स एंड वर्निश लिमिटेश ने जानकारी दी कि बुधवार शाम तक कई बैंकों की ओर से स्याही की कुल 2.9 लाख 5 रू वाली बॉटल का ऑर्डर मिला है।

LEAVE A REPLY