धौलपुर. जम्मू में मंगलवार को लैंडस्लाइड में धौलपुर के चार समेत पाँच युवक तेज पानी में बह गए। इनमें से तीन युवक लापता हैं। वहीं, दो युवकों ने तैरकर एक पेड़ का सहारा लिया और अपनी जान बचाई। ये सभी युवक 23 अगस्त को धौलपुर के सैंपऊ कस्बे से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे। वैष्णो देवी के दर्शन के बाद मंगलवार को ये कटरा के पास स्थित अन्य मंदिरों में जाने के लिए टैक्सी से निकले थे। इस दौरान किशनपुर-डोमेल रोड पर गरनई लोटा के पास लैंडस्लाइड हो गई। पहाड़ से गिर रहे पत्थरों और मलबे से बचने के लिए युवक नीचे उतरे। तभी तेज बहाव में फंस गए। हादसे के दो घंटे बाद एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बचे हुए युवकों से जानकारी लेकर लापता तीनों की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे में यश गर्ग (20) पुत्र शशिकांत गर्ग, प्रांशु (20) पुत्र सुनील मित्तल और शिव (21) बंसल पुत्र विनोद बंसल लापता हैं। आदित्य (20) पुत्र हरिओम परमार और दीपक मित्तल (25) पुत्र विष्णु मित्तल को बचा लिया है। यश, प्रांशु, आदित्य और दीपक सैंपऊ के निवासी हैं। जबकि शिव खैरागढ़, आगरा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए। हादसे में बचे दीपक मित्तल से हम पांचों वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद मंगलवार रात की ट्रेन से जम्मू से धौलपुर लौटने वाले थे। सुबह दर्शन करने के बाद सभी एक टैक्सी लेकर लोकल मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे। कटरा के पास नव माता के दर्शन करने के बाद मनसा लेक की ओर जा रहे थे। लैंडस्लाइड से रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से हम ड्राइवर सहित कार से उतर गए। इसी दौरान मनसा लेक और धनसार के बीच अचानक पीछे से लैंडस्लाइड हुई। आगे और पीछे दोनों ओर से पानी का बहाव आने के साथ सभी ने पेड़ को पकड़ लिया। यश, प्रांशु और शिव बह गए, जबकि मैं, आदित्य और ड्राइवर बच गए। जम्मू के झज्जर कोटली थाने के सब इंस्पेक्टर तनवीर शर्मा ने बताया दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि तीन अभी लापता हैं। स्थानीय पंच और सरपंच के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया कि सभी नाले एक-दूसरे से मिल रहे हैं। इस वजह से पानी का बहाव तेज है। बारिश भी बंद नहीं हुई है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजन कुंज बिहारी ने बताया- हमारे पांच बच्चे वैष्णो देवी गए हुए थे। तीन बच्चों का पता नहीं है। 2 बच्चे किसी पेड़ से टकराकर रुक गए। 2 बच्चे जो वहां हैं, उन्होंने हमें फोन कर यह जानकारी दी। दीपक धौलपुर में बिजनेसमैन है। उसकी ऑयल फैक्ट्री है। यश, प्रांशु और आदित्य बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ते हैं। यश और प्रांशु अपने पिता के साथ व्यापार में भी हाथ बंटाते हैं। शिव प्रांशु की बुआ का बेटा है। सैंपऊ थानाधिकारी वीरेंद्र मीना ने बताया बच्चों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। जिसमें बताया है कि पांच लोग वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। इनमें से दो लोग बच गए। बचे हुए दोनों युवकों ने अपने तीन साथियों के लापता होने की सूचना दी है।

LEAVE A REPLY