Governor Kalraj Mishra

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में गांधी अध्ययन केंद्र और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित पांच दिवसीय समारोह का राज्यपाल कलराज मिश्र 1 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग विशिष्ट अतिथि होंगे। गुरुवार को कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय में आने का निमंत्रण दिया।

गांधी अध्ययन केंद्र के संयोजक डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में पांच दिनों तक चलने वाले समारोह में सुख्यात गांधीवादी चिंतक अव्यक्त, वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ, विधायक साफिया जुबेर खान, पत्रकार अवधेश आकोदिया सहित अनेक विद्वान, चिंतक व लेखक गांधी के जीवन से जुड़े विभिन्न पक्षों पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान स्वच्छता अभियान, श्रमदान, वाद—विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन 5 अक्टूबर को होगा।

LEAVE A REPLY