Icon of Indian Cinema

मुंबई।  पिछले पांच दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं अभिनेत्री शबाना आजमी को 8वें जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) में ‘आइकन ऑफ इंडियन सिनेमा’ अवार्ड से नवाजा गया। मुंबई के एक पांचसितारा होटल में आयोजित रंगारंग समारोह में शबाना को उनके पति जावेद अख्तर ने सम्मानित किया। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद शबाना ने जेएफएफ की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह समूह छोटे शहरों के दर्शकों में स्वस्थ सिनेमा देखने की आदत विकसित कर रहा है।’ जावेद अख्तर ने कहा, ‘सिनेमा बदल रहा है और अब कथ्यपरक फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही हैं। जेएफएफ ने दर्शकों को अच्छी और बुरी फिल्मों का फर्क बताया है।’

समारोह में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रजनीगंधा अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया। पुरस्कार मिलने के बाद भावुक नवाज ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और कहा कि आज के युवाओं के पास विकल्प ज्यादा हैं। इरफान को फिल्म ‘हिंदी मीडियमÓ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। ‘अनारकली ऑफ आराÓ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने जेएफएफ के साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया। इसी फिल्म के निर्देशक अविनाश दास और ‘मुक्तिभवन’ के निर्देशक शुभाशीष भूटानी को संयुक्त रूप से डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया। समारोह में इनके अलावा डॉक्टर रखमाबाई, बरेली की बर्फी, पिंक और कई अन्य फिल्मों की बहार रही। ‘जॉली एलएलबी-2’ बेस्ट फीचर फिल्म बनी। डायरेक्टर सुभाष कपूर खुद इस अवार्ड को लेने आए। विदेशी फीचर फिल्म की श्रेणी में यह पुरस्कार ‘गोल्डन फाइवÓ को मिला। स्लिमन बोनिया की ‘बर्निंग’ बेस्ट शॉर्ट फिल्म रही। ‘पिंक’ के अनिरुद्ध रॉय चौधरी बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजे गए। इसी फिल्म से तापसी पन्नू व कीर्ति कुल्हारी को स्पेशल मेंशन मिला। कुल मिलाकर 44 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इस सम्मान समारोह के साथ ही 8वां जेएफएफ संपन्न हो गया। समारोह की शुरुआत में जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बसंत राठौड़ ने जेएफएफ की आठ साल की यात्रा को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि जेएफएफ ने उत्तर प्रदेश के जयापुर गांव और बिहार के चतुर्भुज स्थान में फिल्मों का प्रदर्शन कर एक नई शुरुआत की है। कार्यक्रम के बीच में मशहूर हास्य कवि अशोक चक्रधर ने अपने चुटीले अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया। उनके साथ वाणी त्रिपाठी, अदाकार इनामुल हक, अभिनेत्री अंजलि पाटिल, फिल्मकार सुधीर मिश्रा से लेकर समर्थ सिनेमा का झंडा बुलंद रखने वाले अन्य लोगों ने भी शिरकत की।

LEAVE A REPLY