जयपुर, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को नमन किया।
राजे प्रातः अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पहुंचीं और वहां शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मेजर जनरल अनुज माथुर सहित बड़ी संख्या में सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं पूर्व अधिकारी तथा शहीदों के परिजन भी उपस्थित थे। राजे ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

































