मास्को। फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी के बाद रूस में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत हो गई। हालांकि, ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत के साथ ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया। दरअसल, अपनी परफॉर्मेंस के दौरान 44 साल के गायक रॉबी विलियम्स ने कैमरे पर ऐसी हरकत की, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। रॉबी एडा गारीफुलिना के साथ अपने हिट गाने एंजेल्स पर परफॉर्म कर रहे थे। उस वक्त जैसे ही कैमरा रॉबी के पास आया, उन्होंने कैमरे में देखते हुए अभद्र इशारा किया।

ओपनिंग सेरेमनी से पहले रॉबी ने कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस कभी ना भुलाया जाने वाला शो होगा। रॉबी इससे दो साल पहले भी एक बार विवाद में फंस चुके हैं। उस वक्त उन्होंने रूस के लोगों के पार्टी करने पर गाना लिखा था जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे।
सेरेमनी का प्रसारण करने वाले फॉक्स टीवी चैनेल ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए बयान में कहा कि फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जो हुआ उन्हें उसकी खबर नहीं थी। कार्यक्रम लाइव था। हम इसके लिए माफी मांगते हैं।

LEAVE A REPLY