जयपुर. जयपुर के सरस संकुल ऑडिटोरियम में वरिष्ठ आईएएस और अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक कृष्ण गोपेश्वर का पूर्व प्रकाशन समारोह आयोजित हुआ,,,,,, समारोह का आयोजन जयपुर डायलॉग्स फोरम की ओर से किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और आईएएस संजय दीक्षित ने कृष्ण गोपेश्वर पुस्तक की प्री लॉन्चिंग की,,,,,, 18 मई 2018 को पुस्तक का प्रकाशन होगा. पुस्तक में श्रीकृष्ण के बाल जीवन का तार्किक परिप्रेक्ष्य से बाल जीवन का चित्रण किया गया है. कृष्ण और कंस के युद्ध को एक वैचारिक लड़ाई के रुप मे दिखाया गया है. एक वैचारिक लड़ाई से उत्पन्न द्वंद्व को दिखाया गया है. समारोह के दौरान मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा- श्रीकृष्ण को हम एक डेमोक्रेट, एक सोशलिस्ट, एक क्रांतिकारी और एक समाज सुधारक के नाते देख सकते है. आज हमारे समाज मे शोषण और अत्याचार है आज भी हमे श्रीकृष्ण की जरूरत है. श्रीकृष्ण का विवेचन अलग-अलग लोगो ने अलग-अलग रूप में किया है. समारोह के दौरान आईएएस संजय दीक्षित ने पुस्तक से संबंधित अतिथियों के प्रशनो के उत्तर भी दिए.

अथितियों ने लेखक दीक्षित से पूछा कि आपने श्रीकृष्ण को मनुष्य के रूप में चित्रण किया है या ईश्वर के रूप में दीक्षित ने जवाब में ईशोपनिषद के मंत्र की व्याख्या करते हुए कहा- ईश्वर वह रूप है जो कण-कण में व्याप्त है, जैसे प्रशनकर्ता, सभा मे उपस्थित मानुभावो और मुझमे ईश्वर का रूप मौजूद है, उतना ही श्रीकृष्ण का रूप मौजूद है. श्रीकृष्ण योग अवस्थित थे अर्थात उनके उपदेश की सामान्य मनुष्य के लिए अनुकरणीय है उनकी लीलाये नही उनकी लीलाओं को समझने के लिए श्री कृष्ण जैसी योगोपलब्धि चाहिए. संजय दीक्षित आरसीए अध्यक्ष भी रह चुके है,,,,, समारोह में दीक्षित ने श्री कृष्ण पर दो पुस्तकें ओर लिखने की घोषणा की जिनका नाम कृष्ण योगेश्वर और कृष्ण ज्ञानेश्वर होगा. संजय दीक्षित जयपुर डायलॉग्स फोरम के चेयरमेन भी है. जो राष्ट्रवादी और वामपंथी विचारधारा को लेकर प्रतिवर्ष विमर्श के आयोजन करते है. जयपुर डायलॉग्स फोरम की ओर से लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तको का विमोचन किया जाएगा,,, उसी श्रंखला में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसी तरह देशभर से अच्छी पुस्तको के विमोचन का अवसर जयपुर डायलॉग्स फोरम द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. वही समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कृष्ण गोपेश्वर पुस्तक की बुकिंग भी करवाई. इस दौरान सभी ने इस पुस्तक को बेस्ट श्रेणी की बताई.

समारोह में आईएफएस डीएन पांडे, सुप्रीम कोर्ट वकील अरुणेश्वर गुप्ता, पूर्व चैयरमेन सेबी डीआर मेहता, रिटायर्ड आईएएस गोविंद शर्मा, आईएएस राजेश यादव, आकाशवाणी डॉयरेक्टर राकेश जैन, डॉ. ओमेंद्र रतनू, सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चैयरमेन सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट बार विभूतिशरण शर्मा, प्रो. राजीव सक्सेना, एसीएस रविशंकर श्रीवास्तव, डाटा इंफॉसिस से अजय डाटा, कार्यक्रम में जयपुर डायलॉग्स फोरम के अध्यक्ष सुनील कोठारी, सचिव पंकज जोशी, संयुक्त सचिव राजकुमार शर्मा और सीओओ प्रकाश टेकवानी सहित व्याख्याता, शोधार्थी, विद्यार्थी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन आंनद व्यास ने किया और पुस्तक प्रकाशक ब्लूम्जबरी है. जयपुर डायलॉग्स फोरम के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया.

LEAVE A REPLY