जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में ‘पैडमेन’ फिल्म को राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से मुक्त किया है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को एसएमएस इंवेस्टमेंट ग्राउण्ड में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, साथिनों तथा आशा सहयोगिनियों के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। महिलाओं को माहवारी स्वच्छता का संदेश देने वाली फिल्म ‘पैडमेन’ के प्रदर्शन पर देय कुल जीएसटी में से एसजीएसटी की छूट प्रदान की गई है।
मल्टी प्लेक्स एवं सिनेमाघर दर्शक से एसजीएसटी वसूल नहीं करेंगे, लेकिन रिटर्न भरते समय उन्हें इस राशि का भुगतान करना होगा। सिनेमा मालिक द्वारा भुगतान किए गए स्टेट जीएसटी की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी। उल्लेखनीय है कि सिनेमाघरों में 100 रुपए तक के टिकट पर 9 प्रतिशत तथा 100 रुपए से अधिक के टिकट पर 14 प्रतिशत स्टेट जीएसटी देय है।
फिल्म पैडमेन से माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में 15 से 45 आयु वर्ग की ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की है। योजना के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और अन्नपूर्णा भण्डारों के माध्यम से सैनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जाएंगे।

























