kaangres ka modee par aapattijanak tveet, bhadake bhaajapa samarthak

जयपुर। राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ के लिए मुश्किल हो गई है। यहां कांग्रेस के ही गोपाल मालवीय ने निर्दलीय लड़ने का फैसला कर लिया है। मालवीय के चुनाव मैदान में डटे रहने से कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ गई है।

उधर, गोपाल मालवीय के पर्चा वापस नहीं लेने को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने गोपाल मालवीय को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गोपाल को छह साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है, साथ ही गोपाल मालवीय के सहयोगी महावीर शर्मा को भी छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। गौरतलब है कि मांडलगढ़ सीट से गोपाल मालवीय भी टिकट मांग रहे थे। वे विवेक धाकड़ को दुबारा टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे। भीलवाडा के एक विधायक भी उन्हें टिकट दिलवाए जाने की वकालत कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। टिकट नहीं मिलने पर मालवीय ने निर्दलीय पर्चा भर दिया।

LEAVE A REPLY