Police file charge sheet against ragger accused of killing West Bengal worker

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले में एक मुस्लिम मजदूर की हत्या कर उसका शव जलाने वाले आरोपी शंभूलाल रैगर की दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ने अपने अवैध संबंधों से ध्यान भटकाने के लिये मुस्लिम मजदूर की हत्या को लव जिहाद से जोड दिया।गत छह दिसम्बर को आरोपी शंभूलाल रैगर :36: को पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की हत्या कर उसके शव को जलाने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

चार्जशीट के अनुसार आरोपी ने अपने अवैध संबंधों से लोगों का ध्यान भटकाने और स्वयं को हिन्दू कट्टरपंथी नेता साबित करने के लिये अफराजुल की हत्या को लव जिहाद से जोड दिया। पुलिस ने आरोपी की एक डायरी राजसमंद के एक मंदिर के पीछे से बरामद की जिसमें आरोपी रैगर ने सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो की भडकाऊ टिप्पणियों के बारे में लिखा है। आरोपी ने हत्या के एक वर्ष पूर्व से हिन्दू और मुस्लिम कट्टरपंथियों के वीडियो देखना शुरू कर दिया था। आरोपी रैगर ने इस्लामिक जिहाद, लव जिहाद, जम्मू कश्मीर की धारा 370, मुस्लिम समाज में ज्यादा बच्चे पैदा करने, राम मंदिर, पद्मावती, फिल्म पी के, आरक्षण और अन्य विषयों के बारे में सूचनाएं और वीडियो एकत्रित किये थे। आरोपी ने सामप्रदायिक और धार्मिक विषयों पर अपने मोबाइल फोन से पांच वीडियों बनाये थे।

LEAVE A REPLY