नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी एयरटेल ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के साथ मिलकर ग्राहकों को अमेजन प्राइम सदस्यता देने की पेशकश की है। इसके तहत एयरटेल के इंफिनिटी पोस्टपेड योजना के साथ एक साल के लिए अमेजन प्राइम की सदस्यता मिलेगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक -नए और मौजूदा- जिनके पास 499 या उससे अधिक का इंफिनिटी प्लान है वह 999 रुपये कीमत की अमेजन प्राइम सदस्यता और अमेजन प्राइम वीडियो का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इसके लिए अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी होगी। अमेजन प्राइम इंडिया के निदेशक और प्रमुख अक्षय साही ने कहा, “यह कदम एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों की अमेजन प्राइम तक पहुंच को आसान बनाता है।”
































