YES Bank

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के यस बैंक की सामाजिक कार्य इकाई यस फाउंडेशन ने जिम्मेदार युवा नागरिकता की भावना जाग्रत करने और फिल्मों के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने के एक कार्यक्रम की आज शुरुआत की। बैंक ने जारी बयान में कहा कि ‘यस! आय एम द चेंज’ के पांचवें संस्करण का लक्ष्य युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों आदि को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहां सामाजिक बदलाव के लिए फिल्मों का इस्तेमाल कहानी कहने के रूप में किया जा सके।

फाउंडेशन ने तीन मिनट के फिल्म के जरिये कहानी कह सकने में सक्षम लोगों को सोशल फिल्ममेकिंग चैलेंज में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। बैंक ऐसे एनजीओ को 7.5 करोड़ रुपये का अनुदान देगा तथा उन्हें तीन सलाह तक परामर्श भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY