नयी दिल्ली : मार्टिन गुप्टिल की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वर्षाबाधित दूसरे एक दिवसीय मैच में आज पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया ।पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 246 रन बनाये । जवाब में न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में दो विकेट 64 रन पर गंवा दिये थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा ।
खेल बहाल होने के बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर न्यूजीलैंड को 25 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला यानी उसे 11 ओवर में 87 रन बनाने थे ।गुप्टिल उस समय 40 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने 71 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये । रोस टेलर ने 43 गेंद में 45 रन जोड़े ।इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 246 रन बनाये । मोहम्मद हफीज ने 60 , शादाब खान ने 52 और हसन अली ने 51 रन की पारी खेली ।


































