93 prisoners will be released on the birthday of former Prime Minister Vajpayee

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर आगामी 25 दिसम्बर को 93 कैदियों को रिहा करेगी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने कल कारागार महानिरीक्षक को लिखे गये पत्र में कहा है कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर 93 ऐसे कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है जो अपनी सजा की अवधि तो पूरी कर चुके हैं लेकिन जुर्माना अदा ना कर पाने की वजह से अतिरिक्त दण्ड भोग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन कैदियों के बाकी जुर्माने की धनराशि किसी स्वयंसेवी संस्था, क्लब या ट्रस्ट के सहयोग से जमा करायी जाए, मगर इससे पहले उस संस्था की वैधानिक पवित्रता की जांच कर ली जाए। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद ऐसे कुल 135 कैदियों में से इन 93 बंदियों को चुना गया है, जो किसी अन्य मुकदमे में सजायाफ्ता नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी वर्ष 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद चुने जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY