नई दिल्ली। सोमवार की रात 10.30 बजे देश का उत्तरी इलाका भूकंप के तेज झटके से सहम उठा। इसके बाद आए एक ओर झटके से लोग भयभीत हो उठे। विशेषकर उत्तराखंड व उसके पड़ौसी राज्य उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में भूकंप का झटका महसूस किया गया। मौसम विभाग के अनुसार भूंकप का केन्द्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 मापी गई। भूंकप का यह झटका समूचे उत्तराखंड में महसूस किया गया। देहरादून के त्यूणी और चमोली जिले में घरों में दरारें पड़ गई तो कालीमठ में एक मकान गिर गया। जिससे उसमें बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सरकार ने एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा। वहीं दो टीमों को भूकंप का केन्द्र रहे रुद्रप्रयाग के लिए रवाना कर दिया गया। वैसे उत्तराखंड में दो माह बाद ही एक बार फिर यह भूकंप आया। इससे पहले दो माह के दरम्यान करीब पांच मर्तबा भूकंप के हल्के झटके आ चुके हैं। यह छठीं मर्तबा था जब धरती एकाएक 5 से अधिक की तीव्रता के झटकों से कांप उठी। रात को 10.30 बजे आए भूकंप के झटके से लोग बूरी तरह भयभीत हो गए। लोगों को धरती डोलती दिखी तो वे बाहर की ओर भागे। इस दौरान कुछ देर के लिए फोन व मोबाइल सेवाएं बाधित हुई। भूंकप के झटकों का असर न केवल उत्तराखंड में देखने को मिला वरन पड़ौसी राज्य हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली व राजस्थान में भी लोगों को कंपन महसूस हुआ। अचानक धरती के हिलने व घरों में रखा सामान, फर्नीचर, बर्तन हिलने लगे तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए बाहर खुले में आ गए। यद्दपि राजस्थान में भूकंप का तेज झटका नहीं लगा। फिर भी प्रदेश के जयपुर, अलवर सहित समीपवर्ती जिलों में धरती हिलने से लोगों को इसका अहसास हो गया। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मामले में तत्पर रहे। पीएम मोदी ने मामले में अधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी ली। इसी तरह गृहमंत्री राजस्थान सिंह ने भूकंप को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। भूगर्भशास्त्रियों की माने तो यहां अभी भूकंप का खतरा टला नहीं है। खासकर उत्तराखंड सहित हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब व दिल्ली के आस-पास वाले क्षेत्रों में यह आशंका पूरी तरह बनी हुई है। इसकी एक खास वजह यह भी है कि हिमालय क्षेत्र की भूगर्भ प्लेटों का तनाव लगातार बना हुआ है। इंडियन प्लेट प्रतिवर्ष 45 मिलीमीटर की गति से यूरेशियन प्लेट के नीचे जा रही है। इससे भूगर्भीय चटटानों के फटने व उससे निकलने वाली शक्तिशाली ऊर्जा भूकंप को जन्म देती है। हिमालयी क्षेत्रों ऐसे 20 स्थान चिह्ंित किए हैं। जानकारों का कहना है कि 7 व उससे अधिक तीव्रता का भूकंप लंबी अवधि विशेषकर दो शताब्दियों के अंतराल पर आता है। हाल ही नेपाल में जो भूकंप आया। उससे पहले यह भूकंप 1833 में आया। इस स्थिति में उत्तराखंड व समूचे उत्तर भारत में कभी भी विनाशकारी भूकंप की स्थिति आ सकती है।

LEAVE A REPLY