जयपुर। अखिल भारतीय बलाई महासभा का राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह व पुर्नविवाह सम्मेलन रविवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित सुखम गार्डन में आयोजित हुआ। इस दौरान समाज के 35 वर-वधु एक साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, समाजसेवी किरण चौपड़ा, महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर, यादव महासभा अध्यक्ष महेन्द्र यादव व अन्य अतिथियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि बेटी बोझ नहीं है। शिक्षा के बल पर आज बेटी ने इस मिथक को तोड़ दिया है। जरुरत है कि लोग इस मानसिकता को बदले और बेटियों के जीवन photo-vivh-samalln-2को बचाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए ऐसे आयोजन की महती जरुरत है। समाजसेवी किरण चौपड़ा ने कहा कि बेटियों की काबिलियत किसी से नहीं छिपी है। फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो या फिर एवरेस्ट फतह की या फिर सीमा पर दुश्मन से लौहा लेने की। हर मोर्चे पर बेटी ने परिवार व देश का मान बढ़ाया है। जरुरत है कि परिवार में बेटी को उचित स्थान देकर आगे बढऩे में अपना योगदान दिया जाए। महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 4 नं. डिस्पेंसरी स्थित जयेश गार्डन से कलश यात्रा व बारात से हुई। वहीं समाज के भामाशाहों व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल सूत्रकार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के तैराक दिव्यांग जमनालाल बलाई व अपने पिता की मौत के बाद पगड़ी बांधकर महिला जागृति का संदेश देने वाली केस्या का बास निवासी सुमन बलाई का मंत्री चतुर्वेदी ने स्मृति चिह् भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

LEAVE A REPLY