नई दिल्ली। कश्मीर में सेना के एक जवान के साथ की गई बदसलूकी को लेकर देश में अब उबाल देखने को मिल रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी जवान से बदसलूकी करने वाले कश्मीरी युवाओं को तीखा जवाब दिया। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कश्मीर सिर्फ हमारा है। अगर हमारे एक आर्मी जवान को कोई एक थप्पड़ मारता है तो उसके बदले में 100 जिहादी मारे जाने चाहिए। जिसको भी आजादी चाहिए, वो देश छोड़कर जा सकता है, कश्मीर तो सिर्फ और सिर्फ हमारा ही है। देश के विरोधी तिरंगे के तीन रंगों का मतलब भूल गए हैं। भगवा यानी गुस्से की आग, सफेद यानी जिहादियों के लिए कफन और हरा यानी आतंक से नफरत। गंभीर के इस टवीट के साथ ही वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया टवीटर के जरिए दी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। जवानों के साथ यह नहीं कर सकते। अब ये बंद हो जाना चाहिए, यह बदतमीजी की हद है। गौरतलब है कि श्रीनगर में हुए उप चुनाव के दौरान सेना और सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगी हुई थी। डयूटी के दौरान तैनात एक जवान के पास कुछ कश्मीरी युवक आते हैं और वे जवान से बातचीत करते हुए उसके साथ हाथापाई करते हैं। हाथ में हथियार होने के उपरांत भी जवान शांत रहता है। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY