वाशिंगटन। अमरीका में जहां डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल करके अमरीका व दुनिया को सकते में ला दिया, वहीं इस जीत के खिलाफ अमरीका की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी शुरु हो गए हैं। डोनाल्ड और रिपब्लिक कार्यकर्ता-समर्थक जीत के जश्न में डूबे रहे, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही अमरीका के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए। वे डोनाल्ड की जीत को लेकर विरोध जता रहे थे। प्रदर्शनकारी ट्रंप के कट्टर और नस्लवादी विचारों की आलोचना करते दिखे। साथ ही उनके आव्रजन और मुस्लिमों पर चुनावी घोषणाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जीत दर्ज करने के महज एक दिन बाद ही न्यूयॉर्क, शिकागो, फि लाडेल्फि या, बोस्टन, कैलिफ ोनिया, कोलोराडो, सीएटल और अन्य शहरों में लोग एकत्र होने लगे और ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। अचानक होने लगे इन प्रदर्शनों से अमरीका प्रशासन भी सकते में आ गया है। तख्तियां थामे प्रदर्शनकारी सड़कों और राजमार्गों पर चलते यातायात के बीच विरोध करते दिखे। वे ट्रंप हमारे राष्ट्रपति नहीं जैसे नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। एकाध शहरों में प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
न्यूयॉर्क में प्रदशर््नकारी फि फ्थ एवेन्यू की 14वें स्ट्रीट से करीब 40 स्ट्रीट तक चलकर गए, जहां ट्रंप के प्रचार अभियान का मुख्यालय द ट्रंप टावर्स है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डोनाल्ड समूचे अभियान में नस्लवाद, कट्टरता, फ ासिज्म, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों का अपमान करने वाले नजर आए हैं। यह शख्स एक रात में बदल नहीं सकता और यह नहीं कह सकता कि वह सभी अमेरिकी लोगों के लिए काम करेगा। प्रदर्शनकारी सभी लोगों से एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन की अपील करते दिखे।

LEAVE A REPLY