• मुझे माफ कर देना अनिता, वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी, यह माफीनामा लिख जयपुर एटीएस में नियुक्त एडिशनल एएसपी आशीष प्रभाकर ने गुरुवार रात खुद व महिला मित्र को मार दी थी गोली।
    जयपुर। राजधानी जयपुर में एटीएस-एसओजी मुख्यालय में कार्यरत एडिशनल एएसपी आशीष प्रभाकर ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से खुद और अपनी महिला मित्र को गोली से मारने का मामला काफी गरमाया हुआ है। प्रशासनिक और सियासी क्षेत्र के अलावा आमats5_1482454438जन में भी इस मामले को लेकर काफी चर्चा में है। अधिकांश लोग जहां इस घटना पर दुख जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो सोचते हैं कि पुलिस अफसर होते हुए इस तरह कायरना हरकत करना गलत है। अगर वह महिला ब्लैकमेल कर भी रही थी तो वे एक पुलिस अफसर थे। कानून का सहारा ले सकते थे। लेकिन इसे डर कहे या बदनामी का भय कानून का सहारा लेने के बजाय पुलिस अफसर ने खुद व महिला मित्र को खत्म करके कायरता हरकत को अंजाम दिया है। यह भी नहीं सोचा कि खुद को मारने के बाद उसकी पत्नी, बच्चों और माता-पिता का क्या हश्र होगा। खैर जो होना था हो गया, लेकिन कई सवाल भी छोड़ गया। आशीष प्रभाकर की गोली का शिकार महिला कौन थी और क्यों वह आशीष प्रभाकर को ब्लैकमेल कर रही थी। जब वह ब्लैकमेल कर रही थी तो क्यों नहीं परिवार और कानून का सहारा लेना उचित नहीं समझा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष व महिला मित्र के बीच काफी लम्बे समय से संबंध बताए जाते हैं। गुरुवार को ही ऐसी क्या नौबत आ गई कि आशीष प्रभाकर को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। खैर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनुसंधान में इन सभी तथ्य की जांच होकर पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस को महिला मित्र के बारे में सुराग लगा है। लेकिन अभी तक इस बारे में पुलिस खुलासा नहीं कर रही है कि वह किस तरह से ब्लैकमेल कर रही थी। आशीष प्रभाकर की पत्नी व ससुराल वालों से बातचीत के बाद संभवतया इस बारे में कुछ सच्चाई सामने आ सकती है। गौरतलब है कि आशीष प्रभाकर ने गुरुवार रात जयपुर के जगतपुरा रोड पर बॉम्बे अस्पताल के सामने सरकारी कार में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उन्होंने कार में बैठी महिला मित्र को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को कार में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ये महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। सुसाइड से पहले महिला फ्रेंड व एएसपी में छीना-झपटी के सबूत भी मिले हैं। घटनास्थल पर दो गोलियां कार के गेट के शीशे पर तो एक छत में लगी मिली है। पुलिस को शक है कि कार में प्रभाकर ने सुसाइड के लिए जैसे ही रिवाल्वर निकाला तब महिला फ्रेंड से विवाद हुआ होगा। जिसके चलते महिला मित्र ने रिवाल्वर निकालने के दौरान प्रभाकर का हाथ पकड़ा होगा, जिससे गोली कार के गेट व छत पर लगी। सुसाइड नोट में आशीष प्रभाकर ने पत्नी अनिता से माफी मांगते हुए कहा कि यह महिला ब्लैकमेल कर रही थी।वे गलत रास्ते पर चले गए थे। महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी।

LEAVE A REPLY