जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार महिला, युवा, अनुसूचित जाति और जनजाति के आर्थिक उन्नयन के लिए कृत संकल्प है। कर्नल राठौड़ जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के रेनवाल में बलाई समाज की धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा है कि समाज के कमजोर तबके को ऊपर लाया जाए। इसके लिए देश की प्रत्येक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं को टारगेट तय किए गए हैं कि अपने क्षेत्र की एक महिला या एक अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति को दस लाख से एक करोड़ रूपए तक का ऋण दिया जाए। कर्नल राठौड़ ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें लड़कियों को और अधिक पढऩे और आगे बढऩे के अवसर देने चाहिए। अगर सभी मिलकर अपने क्षेत्र को साफ रखेंगे तो पूरा देश अपने आप स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा।

 

राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत 5 करोड़ बीपीएल महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री ने समारोह में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपए सहायता की घोषणा की। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने भी संबोधित किया। वर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति में राष्ट्रीयता की भावना है वही व्यक्ति सामाजिक समरसता ला सकता है। एक अन्य कार्यक्रम में करणसर में क्रमोन्नत उप-डाकघर का लोकार्पण करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि आज विश्व डाक दिवस है। इस अवसर पर इस क्रमोन्नत डाकघर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को त्वरित वित्तीय सुविधाओं लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कि केन्द्र सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाऐं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना ,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाओं का लाभ डाकघर के माध्यम से उठाया जा सकता है। उन्होंने करणसर गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।

LEAVE A REPLY