नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चयन में हुई देरी पर विपक्षी दलों ने सबक लिया है। 18 विपक्षी दलों ने संसद में हुई बैठक के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उपराष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार के चयन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 18 विपक्षी दलों की बैठक संसद भवन में हुई थी। इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, अहमद पटेल, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, शरद यादव, अजित सिंह सहित बड़े नेता शामिल थे। पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमारी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस ने यह बात स्वीकारी थी कि फैसला लेने में देरी ठीक नहीं रही। जिससे चलते कांग्रेस व जदयू के बीच दरार देखने को मिली।

हालांकि इस बैठक में जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आए। लेकिन राजद की ओर से जेपी यादव बैठक में पहुंचे तो जदयू की ओर से शरद यादव शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मामले में विपक्षी पार्टियों का यह मानस रहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस की मीरा कुमारी का नाम आ गया। लेकिन उपराष्ट्रपति पद के लिए तो गैर कांगे्रसी उम्मीदवार ही होना चाहिए। जिस पर सभी की सहमति हो। जिससे गोपाल कृष्ण गांधी पर सभी की सहमति बनी।

-10 अगस्त को खत्म होगा कार्यकाल
वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने जा रहा है। वे लगातार दो बार उपराष्ट्रपति चुने गए। जरुरत पड़ी तो उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को होगा और नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। वैसे अभी तक सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन, एम. हिदायतुल्ला व शंकरदयाल शर्मा निर्विरोध उपराष्ट्रपति चुने गए थे।

LEAVE A REPLY