जयपुर। जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानोता थानांतर्गत ढूंढ नदी के पास घने कोहरे के कारण रविवार सुबह कई गाडिय़ां आपस में टकरा गई। इससे एक की मौत हो गई और ढाई दर्जन से अधिक घायल हो गए। गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल भर्ती कराया है। तीन घायल की हालात गंभीर है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह जयपुर-आगरा हाइवे पर विजिबिलिटी जीरो थी। इस वजह से करीब तीन दर्जन वाहन एक बाद एक आपस में भिड़ गए और आपस में एक-दूसरे में फंस गए। भिड़ंत इतनी थी कि कुछ गाडिय़ां तो ट्रकों के पीछे घुस गई। इससे एक जने की मौत हो गई, हालांकि अभी तक पहचान नहीं हो पाई। करीब ढाई दर्जन घायल हो गए। बताया जाता है कि अचानक एक ट्रक के सामने कोई गाड़ी या जानवर आने के कारण जैसे ही ट्रक ने ब्रेक लगाए तो उसके पीछे चल रही गाडिय़ां एक-दूसरे से टकरा गई। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। गांववालों और राहगीरों ने घायलों को गाडिय़ों से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। तीन पहले मौसम पलटने और बारिस के चलते वापस सर्दी बढ़ गई है और कोहरा होने लगा है। इस वजह से यह हादसा हुआ। गाडिय़ों को हटाकर यातायात सुगम कर दिया है।

LEAVE A REPLY