जयपुर। अभी कुछ ही दिन पहले भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने पार्टी नेताओं, विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी थी, और कहा था कि लोगों के बीच में जाएं सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दें। मगर लगता है कुछ लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने अनुशासन की बात एक कान से सूनी और दूसरे कान से निकाल दी। मामला करौली का है जहां करौली कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री डॉ.जसवंत यादव की मौजूदगी में हिंडौन विधायक राजकुमारी और करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया मेंं तीखी बहस हुई। विधायक राजकुमारी इस कदर गुस्सा हुईं कि सांसद को गाली-गलौज पर उतर गई। उन्होंने सांसद को कहा-तुम चोरों की दलाली करते हो। जनता का खून चूसते हो। मैंने तेरा खूब सम्मान कर लिया….. और तू हिंडौन तेरे बाल नोच लूंगी। तू समझता क्या है। तू चोर है। चोरों की प्रशंसा करता है। डॉ. जसवंत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव की कोशिश की पर राजकुमारी गालियां देती रहीं। सांसद राजोरिया मंत्री जसवंत से कहते रहे-देखिए भाईसाहब यह आपके सामने भी कैसा बर्ताव कर रही हैं। जसवंत सिर्फ इतना ही कह रहे थे-मैं क्या कर सकता हूं? बाद में बोले- घटना से मुझे अफसोस है। प्रदेश नेतृत्व के सामने पूरा मामला रखूंगा। उल्लेखनीय है कि यह घटनाक्रम राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के संगठन की बैठक में अनुशासन की सीख देने के कुछ घंटों बाद ही हो गया। तीनों शुक्रवार को करौली भरतपुर के दौरे पर थे।
जिला प्रभारी श्रममंत्री डॉ.जसवंत यादव करौली कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ले रहे थे। सांसद डॉ.मनोज राजौरिया के अलावा नगर परिषद चेयरमैन राजाराम गुर्जर,जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया सहित कई जनप्रतिनिधि बिजली विभाग पर चर्चा के दौरान एसई बीएस मीना की सराहना कर रहे थे। इसी बीच हिंडौन विधायक राजकुमारी जाटव ने एसई की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गलत वीसीआर भरने का आरोप लगाया। तब तो जैसे-तैसे मामला शांत करके सब कलेक्टर चैंबर में गए। प्रभारी मंत्री जसवंत राजकुमारी से बोले-सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधि एसई का काम अच्छा बता रहे हैं,जबकि तुम शिकायत कर रही हो। ऐसा क्यों? इस पर विधायक राजकुमारी आपा खो बैठीं और सांसद मनोज राजौरिया को गालियां देते हुए जमकर भड़ास निकाली। घटना चर्चा का मुद्दा बन गया।































