कोलकाता। कश्मीर की आजादी को लेकर विश्वविद्यालयों में नारेबाजी थम नहीं रही है। दिल्ली यूनिर्वसिटी में तो ऐसे नारे लगते रहे हैं। कोलकाता में भी इस तरह के नारे आम होने लगे हैं। कोलकाता की जादवपुर यूनिर्वसिटी में कश्मीर आजादी के नारे लगे, जिससे वहां की राजनीति गरमा गई। ये नारे भी आरएसएस की सेमिनार में लगे। आरएसएस, भाजपा समेत अन्य संगठनों ने इस तरह की नारेबाजी को गलत ठहराते हुए इसे वामपंथी छात्रों की शरारत बताया और सस्ती राजनीति का स्टेंट कहा। यूनिर्वसिटी परिसर में आरएसएस की ओर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दु, बौद्ध समेत अन्य मजहब पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सेमिनार आयोजित की गई थी। सेमिनार के दौरान कुछ छात्रों ने कश्मीर के साथ नागालैण्ड, मणिपुर की आजादी के नारे लगाने लगे। प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे छात्रों का आरोप है कि आरएसएस देश में हिन्दुवादी ताकतों को प्रोत्साहन दे रहा है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। छात्रों की इस नारेबाजी का सेमिनार में शामिल लोगों ने विरोध जताया, हालांकि बाद में छात्र वहां से बाहर चले गए। लेकिन इस का वीडियो कैम्पस और बाहर चर्चा का विषय रहा।

LEAVE A REPLY