arvind

नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन को निराशाजनक करार देते हुए हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी जनता को धोखा दे रहे हैं। नोटबंदी के बाद कालेधन का एक रुपया नहीं मिला और भ्रष्टाचार में भी कोई कमी नहीं आई। नोटबंदी से परेशान लोगों को कोई राहत नहीं देने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी अब इतना निरर्थक बोलते हैं कि लोगों ने उनकी बात पर विश्वास करना छोड़ दिया। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हास्य का विषय बन गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी ने पूरे देश के साथ धोखा किया। कालेधन का एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ है। मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।
मोदी के उबाऊ भाषण देश ने धैर्य के साथ सुना कि शायद वो बताएंगे कि हम कब से बिना रोकटोक पैसा बैंकों से निकल पाएंगे, लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी। आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने प्रधानमंत्री के संबोधन को चुनावी भाषण करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लोगों को घूस देने की कोशिश की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमारा जीवन भी काले धन और भ्रष्टाचार से घिरा था। ईमानदार लोगों को इसको खत्म करने के लिए आगे आना पड़ा। दीपावली के बाद जो हुआ उससे साबित हो गया कि आम भारतीयों ने इससे निपटने का बीड़ा उठा लिया है।

LEAVE A REPLY