jaipur.प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, वैशाली नगर, स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में सोमवार 4 मार्च, 2019 को भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत भव्य झांकी दर्शन, रविवार 3 मार्च व 4 मार्च सोमवार को आयोजित किया गया है। यह जानकारी देते हुए आश्रम के संत ओम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि स्वामी बसन्तराम सेवा ट्रस्ट एवं आश्रम के समस्त श्रद्धालुओं की ओर से मनाये जा रहे इस महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत आश्रम प्रांगण में प्रातः 6 बजे से विभिन्न झांकियाँ सजाई जायेंगी। झांकियों को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रविवार एवं सोमवार को प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 1 बजे तक एवं सायं 4 से 9 बजे तक रखा गया है।

भव्य झांकी दर्शन 3 मार्च एवं 4 मार्च को
इस बार अजमेर शहर में प्रथम बार कुछ विशेष झांकियाँ सजाई गई हैं :
(1) “नंदी को स्पर्श करने से शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक“ (शहर में पहली बार)
(2) “बिल्व-पत्र को स्पर्श करने से शिवलिंग पर ॐ के दर्शन“ (शहर में पहली बार)
(3) “द्वादश ज्योर्तिंर्लंग दर्शन“
(4) “हिमालय पर्वत पर विराजमान शिव परिवार“
(5) “शिव भगवान का गंगा माता को अपनी जटाओं में धारण करना“ (गंगा अवतरण)
(6) “पंचमुखी हनुमान“
(7) “चतुर्भुजरूप गंगाधर महा शिव शम्भू“
व अन्य कई सुन्दर झांकियों का भी प्रदर्शन किया जायेगा।

जागरण एवं भजन संध्या 4 मार्च रात्रि 9 बजे से
कार्यक्रम के बारे में आगे जानकारी देते हुए आश्रम के संत ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार रात्रि 9 बजे से जागरण एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश से आये सुप्रसिद्ध कलाकार व संत मण्डल शिवनाम संकीर्तन एवं भजन प्रस्तुत करेंगें।

चारों प्रहर में होगी भगवान महाकाल की पूजा, अर्चना, हवन
सोमवार दिनांक 4 मार्च प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर में सायं 8 बजे से चारों प्रहर शिव लिंग पर पंचामृत, रुद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार, हवन-पूजन, भस्म आरती, छप्पन भोग, संकीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठान विद्वान पण्डितों द्वारा सम्पन्न करवाये जायेंगें।
साथ ही देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में भी सायं 5.30 से 7.30 तक पूजन, रूद्राभिषेक व संकीर्तन होगा।

LEAVE A REPLY