जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के अपनी पत्नी, बेटे-बेटियों के साथ सामुहिक सुसाइड मामले में जयपुर पुलिस ने एक तांत्रिक बाबा को अरेस्ट किया है। करधनी थाना पुलिस ने आज गुरुवार को सांगानेर स्थित मंदिर से तांत्रिक बाबा विशंबरदास महाराज को गिरफ्तार किया। उसे परिवार को सामुहिक आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में धरा है। प्रॉपर्टी कारोबारी डूंगाराम ने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए लिखा था कि उसने काफी लोगों से पैसा उधार ले रखा था, लेकिन उसने विशंभरदास महाराज को भी काफी पैसा दे रखा था। उसने कभी भी पैसा नहीं लौटाया, जबकि वह कई बार तकाजा कर चुका था। उधर पैसा नहीं देने पर मेरे और मेरे परिवार पर तकाजा करने वालों पर काफी दबाव था। वे परेशान करते थे।

ऐसे में मजबूर होकर हम सभी ने सामुहिक सुसाइड का फैसला किया है। इसके लिए बाबा विशंभरदास जिम्मेदार है। इस पत्र के आधार पर पुलिस ने बाबा को अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया है कि वह तंत्र-मंत्र से कष्ट हरने का दावा करता है। उसने डूंगराराम को व्यापार में लाभ दिलाने और हर कष्ट दूर करने का आश्वासन देकर काफी पैसा ऐंठा है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद पांचों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। सभी का एक साथ उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया है। गांव में एक साथ पांच जनों की लाश उठने से परिजनों के साथ गांव वालों की आँखें भर आई।

LEAVE A REPLY