जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा पेयजल परियोजना, जिसकी लागत 1,427 करोड़ रूपये हैं, के माध्यम से हमने जिले के निवासियों को हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध कराने का काम किया है। बालोतरा और सिवाना क्षेत्र में अगले 7 दिन में पानी मिलने लगेगा। उसके बाद कुछ दिन में नाकोड़ा और सितम्बर के अंत तक समदड़ी तक भी मीठा पानी पहुंच जाएगा। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से भी बायतू, पचपदरा और समदड़ी क्षेत्र के गांवों को पेयजल उपलब्ध होगा। राजे रविवार को पचपदरा में करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने बालोतरा में 18 एमएलडी क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र के शिलान्यास सहित कुल 144 करोड़ 62 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 15 करोड़ 18 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पचपदरा क्षेत्र में नमक उद्योग से जुड़े उद्यमियों के पुनर्वास के लिए 814 बीघा भूमि देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पुनर्वास के लिए 5 करोड़ 26 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने चांदसेन के पास रेलवे लाइन पर आरयूबी बनाने की भी घोषणा की। इस पर 2 करोड़ रुपये लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बाड़मेर नये-नये उद्योगे लगेंगे तथा विभिन्न विकास योजनाओं के चलते यह समृद्ध जिला बन जाएगा। तब यहां शिक्षक, डॉक्टर आदि स्वयं मांगकर पदस्थापन करवाएंगे।

राजे ने कहा कि बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। उसके साथ एक अस्पताल भी बनेगा, जिससे क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी। राजस्थान में नए बन रहे 7 मेडिकल कॉलेजों से प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी का काम अब तेज गति से चल रहा है, कोई भी इसे जाकर देख सकता है। हमने इस रिफाइनरी को लगाने के लिए 56 हजार करोड़ रुपये के कर्ज वाले समझौते को समाप्त कर 40 हजार करोड़ रुपये की बचत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 बीघा जमीन अतिरिक्त देकर 100 करोड़ रुपये की लागत से यहां एक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केन्द्र बनाया जा रहा है जो स्थानीय युवाओं को पेट्रोलियम रिफाइनरी संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लायक बनाएगा। इससे रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को ही रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी।

राजे ने बताया कि बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 300 करोड़ रुपये खर्च कर 19 हजार जलग्रहण कार्य कराए गए हैं। इसमें से 50 करोड़ रुपये की लागत के 2200 कार्य पचपदरा क्षेत्र में किए गए हैं। इसी प्रकार जिलों की सड़कों के विकास पर 6100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें से 520 करोड़ रुपये अकेले पचपदरा में खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि पचपदरा क्षेत्र की 53 ग्राम पंचायतों में से 48 में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बाड़मेर या जैसलमेर में स्थान चिन्हि्त कर अटल स्तम्भ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्तम्भ देश पर शहीद होने वाले सैनिकों के लिए एक श्रद्धांजलि स्मारक होगा। उन्होंने बाड़मेर क्षेत्र को वीर शहीदों की भूमि बताते हुए कहा कि हमें इस क्षेत्र पर गर्व है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 के बाद हुए शहीदों के परिजनों को नौकरी देने के बाद अब राज्य सरकार ने वर्ष 1947 के बाद के शहीद परिवार के सदस्यों को नौकरी देने का निर्णय लिया है।राजे से बच्ची कुमारी शीतल की बीमारी के बारे में बात करते हुए उसकी मां भावुक हो गई और अपनी बच्ची के दिल में छेद की बीमारी का सफल इलाज होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस पर मुख्यमंत्री ने शीतल की मां को गले लगा लिया। शीतल की मां ने बताया कि उसकी बेटी का जयपुर के नारायणा हृदयालय अस्पताल में 9 दिन भर्ती रख निःशुल्क सफल इलाज हुआ, जिस दौरान दवाई के लिए भी उनको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ा। इसी प्रकार एक अन्य बच्ची विमला ने बताया कि उसका स्वयं का जोधपुर के मेडीपल्स अस्पताल में निःशुल्क इलाज हुआ।

मुख्यमंत्री ने कृषि ऋण माफी योजना के लाभार्थी श्री गजेन्द्र और कुम्भाराम से भी बातचीत की। इन किसानों का क्रमशः 35 हजार और 44 हजार रुपये का कृषि ऋण माफ हुआ है। इन्होंने बताया कि इनके गांव में जरूरतमंदों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, भामाशाह और उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने 20 छात्राओं को साइकिल भी भेंट की।इस अवसर पर केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात राज्यमंत्री सीआर चौधरी, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष कृष्ण पाटीदार, सांसद कर्नल सोनाराम तथा विधायक अशोक परनामी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY