swaraj-india

दिल्ली. नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। आने वाले रविवार 23 तारीख़ को अब वोटिंग होगी। स्वराज इंडिया दिल्ली के सभी नागरिकों से वोट के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील करती है। ये नगर निगम चुनाव दिल्ली का सबसे बड़ा चुनाव है क्यूंकि सफ़ाई जैसी दिल्ली के सबसे गंभीर मुद्दे पर काम करने वाली सरकार एमसीडी की ही है। दिल्ली की बदहाली का कारण उसी एमसीडी का नकारापन है जिसका शोषण पिछले दस साल से बीजेपी कर रही है। बीजेपी को लगता है कि अपने पार्षदों के टिकट काटकर पार्टी के पाप धुल जाएंगे, लेकिन ऐसा नही है। दूसरी तरफ आम पार्टी है जिसने नगर निगम के पैसे रोककर पिछले दो साल में कूड़े के ढेर पर सिर्फ़ ओछी राजनीति खेली है। ये वो पार्टी है जिसने अपने कुकर्मों के कारण दिल्लीवालों की हर उम्म्मीद को चकनाचूर किया है। तीसरी है कांग्रेस, जो दिल्ली की हर समस्या और भ्रष्टाचार की जड़ में है। दिल्ली की बदहाली की शुरुआत ही कांग्रेस ने की थी। बीजेपी तो आज सिर्फ़ कांग्रेस का दिल्ली को बदहाल करने का सपना ही पूरा कर रही है। ऐसी स्थिति में जनता के सवालों के जवाब और अपने काम का हिसाब दिए बिना ये तीनों पार्टियाँ फिर से बेशर्मी से वोट मांगते घूम रही हैं। जहाँ एक तरफ तीनों पार्टियों का एकमात्र मक़सद है दिल्ली को एक-दूसरे से मुक्त कराना, वहीं स्वराज इंडिया का मक़सद है दिल्ली को गंदगी से मुक्त कराना।

इस बार के चुनावों में दिल्ली वालों के पास बड़ा मौका है। इस बार मौका है दिल्ली को ड्रामा, जुमला और घोटाला से मुक्ति दिलाने का। इस बार मौका है साफ़ दिल के साथ साफ़ दिल्ली के लिए काम करने वाले स्वराज इंडिया को चुनने का। ताकि आगे से दिल्लीवासियों को अफसोस न रहे। ये बातें स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन कही।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन  सुबह 5 बजे से ही पार्कों में जनसंपर्क करने के बाद योगेंद्र यादव स्वराज इंडिया के उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के साथ सकरपुर लैंडफिल साइट और पांडवनगर डम्पिंग साइट पहुंचे।उसके बाद योगेंद्र यादव  दिलशाद गार्डन के उस पार्क में गए जहाँ स्वराज इंडिया प्रत्याशी प्रोफ़ेसर महेश्वर दत्त ने कूड़े के डंपिंग साइट को सुंदर पार्क में तब्दील कर दिया है।

इसके बाद योगेंद्र यादव ने अशोक नगर, मॉडल टाउन, लाल बाग, बादली भलस्वा, बवाना और राजौरी गार्डेन में रोड शो किया। इन सभी रोडशो और पदयात्राओं में स्थानीय निवासियों ने स्वराज इंडिया के सभी उम्मीदवारों और योगेंद्र यादव का भावपूर्ण स्वागत किया और जब जनता के बीच में स्वराज इंडिया का मेनिफेस्टो पढ़ा गया तो दिल्लीवासियों ने उसका हर्षपूर्ण स्वागत किया।दिल्ली की बदहाली के लिए ज़िम्मेदार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका है। ये तीनों पार्टियाँ जो आज जुमला, ड्रामा और घोटाला के परिचायक हैं, इनसे दिल्ली को मुक्ति चाहिए। साथ ही दिल्ली को कूड़ा, कचरा, डेंगू, चिकुनगुनिया, प्रदूषण से मुक्ति चाहिए। योगेंद्र यादव ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि, रविवार को सीटी वाला बटन दबाकर स्वराज इंडिया को ज़्यादा से ज़्यादा वोट दें और साफ दिल, साफ दिल्ली के सपने को पूरा करें।

LEAVE A REPLY